मऊ में लूट के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, शटर तोड़कर हुई वारदात का खुलासा

Mau News

मऊ पुलिस मुठभेड़ में लूट के आरोपी गिरफ्तार

मऊ (उत्तर प्रदेश): रविवार तड़के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के हथिनी इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग दहशत में आ गए।

यह आवाज़ पुलिस और दो शातिर लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ की थी, जिन्हें सरवा बाजार में हुई बड़ी लूट के मामले में पुलिस पिछले कई दिनों से तलाश रही थी।

मऊ पुलिस इन दिनों अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. इलामारन जी. और क्षेत्राधिकारी सदर अंजनी पांडे के नेतृत्व में जिले में आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है।

इसी अभियान के तहत सरवा बाजार में हुई लूट के मामले का पुलिस ने एक सप्ताह से भी कम समय में खुलासा कर दिया।

पूरी video यहा देखे

शटर तोड़कर हुई थी लाखों की लूट

16 नवंबर की रात सरवा चट्टी पर स्थित एक सुनार की दुकान और जनसेवा केंद्र का शटर तोड़कर आरोपी लाखों के सोने-चांदी के आभूषण और अन्य सामान लेकर फरार हो गए थे।

पूरी वारदात दुकान के बाहर लगे CCTV में कैद हुई थी। पीड़ित राज वर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।

इस मामले में पुलिस पहले ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी,

लेकिन हरिद्वारी और नेमपाल नाम के दो आरोपी लगातार पुलिस की पकड़ से बचते रहे।

मुखबिर की सूचना पर हुई मुठभेड़

रविवार सुबह करीब 5 बजे पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी हथिनी पुलिया के पास वारदात की योजना बना रहे हैं।

पुलिस के पहुंचते ही दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में एक गोली हरिद्वारी के पैर में लगी और वह झाड़ियों में गिर पड़ा।

उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।

मऊ पुलिस मुठभेड़ में लूट के आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वारी पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे

क्षेत्राधिकारी अंजनी पांडे के अनुसार आरोपी हरिद्वारी एक शातिर अपराधी है,

जिसके खिलाफ शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत और खीरी जिलों में लगभग 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

उस पर गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर धाराएं लगी हैं।

नेमपाल पर भी खीरी जिले के उचौलिया थाने में मामला दर्ज है।

दोनों आरोपी शाहजहांपुर के निवासी हैं और ग्रामीण इलाकों में चटाई-मच्छरदानी बेचने के बहाने रेकी कर रात में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।

बरामदगी

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से

315 बोर के दो अवैध तमंचे

एक खोखा कारतूस

एक मिस फायर कारतूस

बरामद किए हैं।

गिरफ्तारी करने वाली टीम

  • प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह
  • निरीक्षक मनोज कुमार सिंह
  • उपनिरीक्षक अनिल कुमार तिवारी
  • हे.का. अकमल
  • कां. विपिन यादव
  • कां. मनीष त्रिपाठी
  • कां. जंगबहादुर वर्मा
  • कां. रोहित सिंह
  • जांच और आगे की कार्रवाई जारी है।

Leave a Comment